पाम

पाम के अर्थ :

पाम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक चर्म रोग

पाम के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह डोरी जो गोटे, किनारी आदि के किनारों पर मजबूती के लिये बुनते समय डाल दी जाती है
  • लड़, रस्सी, डोरी, (लश॰)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दानेदार चकत्ते या फुंसियाँ जो चमड़े पर हो जाती हैं
  • खाज, खुजली

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पाँव'

    उदाहरण
    . अरी अनोखी बाम, तूँ आई गौने नई । बाहर धरसि न पाम, है छलिया तुव ताक में ।

पाम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिली के पौधे पक जाने पर उनसे झड़ी पत्तियों का सामूहिक नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा