पानदान

पानदान के अर्थ :

पानदान के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह डिब्बा जिसमें पान और उसके लगाने की सामग्री रखी जाती है , पलडब्बा
  • वह डिबिया जिसमें पान के बीड़े रखे जाते हैं , गिलौरीदान , खासदान

पानदान से संबंधित मुहावरे

  • पानदान का ख़र्च

    वह रक़म जो पान तथा दूसरी निजी आवश्यकताओं के लिए दी जाए, पिटारी का ख़र्च

पानदान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पनबट्टी

पानदान के कन्नौजी अर्थ

पान दान

  • पान के पत्ते रखने का डिब्बा

पानदान के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'पनबट्टा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा