पाँच

पाँच के अर्थ :

पाँच के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • five

पाँच के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो गिनती में चार और एक हो , जो तीन और दो हो , चार से एक अधिक, संख्या '5' की सूचक

    विशेष
    . इस मुहावरे के संबंध में एक किस्सा है । कहते हैं, एक बार चार अच्छे सवार कहीं जा रहे थे । उनके पीछे पीछे एक दरिद्र आदमी भी एक गधे पर सवार जा रहा था । थोड़ी दूर जाने पर एक आदमी मिला जिसने उस दरिद्र गधे सवार से पूछा कि क्यों भाई, यो सवार कहाँ जा रहे हैं । उसने बहुत बिगड़कर कहा, हम पाँचों सवार कहीं जा रहे हैं तुम्हें पूछने से मतलब ।

    उदाहरण
    . मनुष्य का शरीर पाँच तत्वों से मिलकर बना है । . पाँच कोष नीचे कर देखो इनमें सार न जानी ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार और एक के जोड़ से प्राप्त संख्या, पाँच की संख्या

    उदाहरण
    . पाँच और पाँच दस होता है ।

  • पाँच का अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है
  • कई एक आदमी, बहुत लोग

    उदाहरण
    . मोरि बात सब बिधिहि बनाई । प्रजा पाँच कत करहु सहाई ।

  • जाति बिरादरी के मुखिया लोग, पंच

    उदाहरण
    . साँचे परे पाँचों पान पाँच में परै प्रमान, तुलसी चातक आस राम श्याम घन की ।

पाँच से संबंधित मुहावरे

पाँच के अवधी अर्थ

विशेषण

  • पाँच

पाँच के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • चार और एक, पाँच
  • पाँच की संख्या, 5

पाँच के गढ़वाली अर्थ

पांच

विशेषण

  • चार और एक, इस संख्या का सूचक अंक

Adjective

  • five, 5.

पाँच के बघेली अर्थ

सर्वनाम

  • लोग बाग, समूह बोधक संख्या

पाँच के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दो और तीन के योग की संख्या

पाँच के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • चार और एक
  • पंच

पाँच के मगही अर्थ

पाँच पचखा, पाँचा

हिंदी ; संज्ञा

  • चार और एक की संख्या या गिनती

  • पाँच काटों वाला डंडा जिससे दौनी में पुआल आदि को झाड़ते हैं, पचखा

  • पाँच काटों वाला डंडा जिससे दौनी में पुआल आदि को झाड़ते हैं, पचखा

पाँच के मैथिली अर्थ

संख्यात्मक

  • चार जोड़ एक

  • दे. xxx xxx xxx

Numeral

  • five

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा