पांडर

पांडर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पाँडर

पांडर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंद का वृक्ष
  • कुंद का फूल

    उदाहरण
    . बर बिहार चरन चारु पाँडर चंपक चनार कचनार वार पार पुर पुरंगिनी।

  • पानड़ी
  • सफे़द रंग
  • सफे़द रंग का कोई पदार्थ
  • मरुवा वृक्ष, दौना
  • महाभारत के अनुसार ऐरावत के कुल में उत्पन्न एक हाथी का नाम

    उदाहरण
    . पांडर का वर्णन महाभारत में मिलता है।

  • पुराणानुसार एक पर्वत का नाम जो मेरु पर्वत के पश्चिम में है
  • एक प्रकार का पक्षी
  • गैरिक, गेरु
  • शुक्र, वीर्य

पांडर के बुंदेली अर्थ

पाँडर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ जिसमें एक हाथ लंबी फलियाँ निकलती है

पांडर के ब्रज अर्थ

पाँडर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंद का वृक्ष और फूल

    उदाहरण
    . पांडर मौरसिरी मचकुंद कदंब लो बोधा लखी फुलवारी ।

  • सफे़द रंग
  • सफे़द रंग की कोई वस्तु

पांडर के मगही अर्थ

विशेषण

  • पीलापन लिए लाल रंग का, हलका लाल रंग का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा