पांडव

पांडव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पांडव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंती और माद्री के गर्भ से उत्पन्न राजा पांडु के पाँचों पुत्र युधिष्ठिर, भीम अर्जुन, नकुल और सहदेव, (इनके जन्मवृत्तात के लिए देखिए 'पांडु' और इनेक विशेष चरित के लिए पृथक-पृथक इन सबके नाम देखें)

    उदाहरण
    . महाभारत के युद्ध में पांडवों की विजय हुई।

  • पांडु के पाँच पुत्रों में से किसी एक की आख्या
  • प्राचीन काल में पंजाब का एक प्रदेश जो वितस्ता (झेलम) नदी के तीर पर बसा था
  • उस प्रदेश में रहनेवाले लोग

विशेषण

  • पांडु संबंधी

पांडव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the five valiant sons of King Pa:ṉḍu, and the heroes of the Maha:bha:rat (युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल, सहदेव)

पांडव के कन्नौजी अर्थ

पांडवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पांडु के पुत्र अर्जुन आदि

पांडव के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा पांडु के पुत्र

पांडव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा