पाँगल

पाँगल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाँगल के भोजपुरी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पेड़ की छोटी-छोटी डालियों को काटना जिससे पेड़ को हानि नहीं होती है;

    उदाहरण
    . गाछ पांगल जाला।

Transitive verb

  • to trim small branches in a manner so as not to harm the tree.

पाँगल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊँट, (डिं॰)

पाँगल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पेड़ की छोटी डालियों को छांटना; पौधे या बिरवे के टूसे को काटना; पशुओं द्वारा घास या फसल की फुनगी को चरा जाना; ठोस वस्तु का चूर्ण बनाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा