पाणि

पाणि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाणि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ , कर
  • क्षुर , खुर (को॰)
  • बजार , हाट (को॰)
  • एक कँटीला पौधा , कुटिल वृक्ष (को॰)

पाणि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाणि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी, जल, 'पाणि पाड़न'-संकल्प लेना;

    उदाहरण
    . मुख में पाणि एरो'

  • चेहरे पर रौनक आयी है;

    उदाहरण
    . 'धोपरी (दोपहरी) घाम लागो पाणि को पेवालो'

  • दोपहर की धूप है कोन पानी पिलाएगा

पाणि के ब्रज अर्थ

पाण, पानि

पुल्लिंग

  • हाथ

पाणि के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • हाथ

Noun, Classical

  • hand.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा