paa.nv nikaalnaa meaning in hindi

पाँव निकालना

पाँव निकालना के हिंदी अर्थ

  • बढ़कर चलना, जिस स्थिति में हो उससे बढ़कर प्रकट करने वाले काम करना, ऐसी चाल चलना जो अपने से ऊँचे पद और पित्त के लोगों को शोभा दे, इतराकर चलना

    उदाहरण
    . किसी सामान्य मनुष्य का अमीरों का सा ठाट-बाट रखना।

  • बेकहा होना, निरंकुश होना, स्वेच्छाचारी होना, नटखटी और उपद्रव करना

    उदाहरण
    . तुमने बहुत पाँव निकाले हैं, चलो तुम्हारे पिता से कहता हूँ।

  • व्यभिचार करना, बदचलनी करना
  • उत्साह होना, चालाक होना, इधर-उधर की बातें समझने-बूझने योग्य हो जाना, पक्का होना

    उदाहरण
    . तुम तो बहुत सीधे और भोले भाले थे, अब तुमने भी पाँव निकाल लिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा