पाप

पाप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पुण्य का उलटा, वैसे काम जिनके करने से बुरे फल मिलते हैं, कसूर, बदनीयती

पाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sin, vice
  • evil
  • evil deed

पाप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कर्म जिसका फल इस लोक और परलोक में अशोक हो , वह आचरण जो अशुभ अदृष्ट उत्पन्न करे , कर्ता का अघःपात करनेवाला कर्म , ऐसा काम जिसका परिणाम कर्ता के लिये दुःख हो , ब्यक्ति और समाज के लिये अहितकर आचरण , धर्म या पुण्य का उलटा , बुरा काम , निंदित काम , अकल्याणकर कर्म , अनाचार , गुनाह

    विशेष
    . जिस प्रकार अकर्तव्य कर्म का करना पाप है, उसी प्रकार अवश्य कर्तव्य का न करना भी पाप है । धर्मशास्त्रा- नुसार निषिद्ध कार्यों अनुष्ठान और विहित कर्मों का अननुष्ठान, दोनों ही पाप हैं । पाप का फल पतन और दुख है । वह कर्ता का अनेक जन्मों में अहित करता है । पापी से संसर्ग रखनेवाला भी पापभागी और दुख का अधिकारी होता है । प्रायश्चित्त और भोग इन्हीं दो उपायों से पाप की निवृत्ति मानी गई है । यदि इन उपायों से उसके संस्कार भलो भाँति क्षीण न हुए तो वह मरणोपरांत कर्ता को नरक और जन्मांतर में अनेक प्रकार के रोग शोक आदि प्राप्त कराता है । स्वानिष्टाजनन पाप अर्थात् ऐसे पाप जिनसे तत्काल या कालांतर में केवल कर्ता का ही अनिष्ट होता है, जैसे, अभक्ष्यभक्षण, अगम्यागमन आदि, यथाविधि प्रायश्चित्त करने से नष्ट होते हैं । परंतु परानिष्टजनन पाप अर्थात् तत्काल कर्ता के अतिरिक्त किसी और व्यक्ति का और कालांतर में कर्ता का अपकार करनेवाले पाप, जैसे, चोरी, हिंसा आदि ऐसे हैं जिनके संस्कार यथोचित राजदंड भुगत लेने से क्षीण होते हैं । मनुस्मृति में लिखा है कि समाज के सामने अपना पाप प्रकट कर देने और उसके लिये अनुताप करने से वह क्षीण हो जाता है ।

  • अपराध , कसूर , जुर्म
  • वध , हत्या
  • पापबुद्धि , बुरी नियत , बदनीयती , खोट , बुराई , जैसे,—उसके मन में अवश्य कुछ पाप है
  • अनिष्ट , अहित , बुराई , खराबी , नुकसान
  • कोई क्लेशदायक कार्य कार्य या विषय , परेशान करनेवाला काम या बात , बखेड़े का काम , झंझट , जंजाल , (केवल हिंदी में प्रयुक्ति)
  • कठइनाई , मुश्किल , संकट , (क्व॰)
  • पापग्रह , क्रूरग्रह , अशुभग्रह

विशेषण

  • पापयुक्त , पापिष्ठ , पापी
  • दुष्ट , दुरात्मा , दुराचारी , बदमाश
  • नीच , कमीना
  • अशुभ , अमंगल

    विशेष
    . पाप शब्द का विशेषण के रूप में अकेले केवल संस्कृत में व्यवहार होता है । हिंदी में वह समास के साथ ही आता है । जैसे, पापपुरुष, पापग्रह, आदि ।

पाप से संबंधित मुहावरे

  • पाप उदय होना

    संचित पाप का फल मिलना, पिछले जन्मों के पाप का बदला मिलना, कोई भारी हानि या अनिष्ट होना जिसके कारण पिछले जन्मों के बुरे कर्म समझे जाएँ

  • पाप कटना

    पाप का नाश होना, प्रायश्चित या दंडभोग से पाप संस्कारों का क्षय होना

  • पाप कमाना

    पाप कर्म करना, लगातार या बहुत से पाप करना, ऐसे बुरे कर्म करते जाना जिनका फल बुरा हो, भविष्यत् या जन्मांतर में दुःख भोगने का सामान करना

  • पाप काटना

    झगड़ा मिटाना, बला काटना, जंजाल छुड़ाना

पाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधम, दुष्कृत, अहित, बुराई

पाप के कन्नौजी अर्थ

पापु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुकृत्य. 2. अधार्मिक कृत्य. 3. अपराध 4. जुर्म

पाप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुराई, बुरी अवस्था, दुर्भाग्य, कुकृर्त्य, अधार्मिक कृत्य, अनिष्ट, अपराध, जुर्म

पाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्म और नीति के विरूद्ध आचरण, उदा. पाप कटबो-प्रायश्चित आदि से पाप का अन्त होना, बाँध आदि दूर होना, पाप फल - वि. बुरे परिणाम वाला, पाप लगबो- पाप का भागी होना, कहा. पाप-पुन्न कौ कोऊ भागी नई होत-पाप-पुण्य का फल अपने ही को मिलता है

पाप के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निकृष्ट ; बुरा; अशुभ ; नोच ; दुष्ट

पाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अधर्म, प्रत्यवाय, पातक

Noun

  • sin, crime.

पाप के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पातक, दोष।

अन्य भारतीय भाषाओं में पाप के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पाप - ਪਾਪ

गुजराती अर्थ :

पाप - પાપ

दुष्कृत्य - દુષ્કૃત્ય

उर्दू अर्थ :

गुनाह - گناہ

कोंकणी अर्थ :

पाप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा