paaraa meaning in magahi
पारा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- एक चमकीली, तरल और वजनी धातु जो औषधि में काम आती है; भाँज, पाली, बारी
पारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- mercury
पारा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक नदी जो पारियात्र पर्वत से उत्पन्न कही गई है
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
चाँदी की तरह सफेद, और चमकीली एक धातु जो साधारण गरमी या सरदी में द्रव अवस्था में रहती है
विशेष
. खूब सरदी पाकर पारा जमकर ठोस हो जाता है । यह कभी कभी खानों में विशुद्ध रूप में भी बहुत सा मिल जाता है, पर अधिकतर और द्रव्यों के साथ मिला हुआ पाया जाता है । जैसे, गंधक और पारा मिला हुआ जो द्रव्य मिलता है उसे ईंगुर कहते हैं । गंधक और पारा ईंगुर से अलग कर दिए जाते हैं । पारा पृथ्वी पर के बहुत कम प्रदेशों में मिलता है । भारतवर्ष में पारे की खानें अधिक नहीं हैं, केबल नैपाल में हैं । अधिकतर पारा चीन, जापान और स्पेन से ही यहाँ आता है । पारा यद्यपि द्रव अवस्था में रहता है, तथापि बहुत भारी होता है । - दीए के आकार का पर उससे बड़ा मिट्टी का बरतन, परई
-
'पाराशर'
उदाहरण
. पारा ऋषि मछोदरी ते कामक्रीड़ा करी । कृस्न गोपिन के संग भीना ।
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- टुकडा
- वह छोटी दीवार जो चूने गारे से जोड़कर न बनी हो, केवल पत्थरों के टुकड़े एक दूसरे पर रखकर बनाई गई हो, ऐसी दीवार प्रायः बगीचे आदि की रक्षा के लिये चारो ओर बनाई जाती है
पारा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपारा से संबंधित मुहावरे
पारा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाँदी की तरह श्वेत चमकता हुआ एक तरल धातु
पारा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पारा (धातु)
पारा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- भैंस का थर्मामीटर का पारा
पारा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जमा हुआ गुड़
पारा के ब्रज अर्थ
पारौ
पुल्लिंग
- दे० 'पारद'
- पारा
- एक प्राचीन जाति विशेष
पारा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक सहज द्रव धातु
- (लाक्ष) क्रोध
Noun
- mercury.
- (fig) anger.
पारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा