paaraN meaning in maithili
पारण के मैथिली अर्थ
- दे. पारणा
पारण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the first meal taken after a fast
- passage
पारण के हिंदी अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन किया जानेवाला पहला भोजन और तत्संबंधी कृत्य
विशेष
. व्रत के दूसरे दिन ठीक रीति से पारण न करे तो पूरा फल नहीं होता । जन्माष्टमी को छोड़कर और सब व्रतों में पारण दिन को किया जाता है । देवपूजन करके और ब्राह्मण खिलाकर तब भोजन या पारण करना चाहिए । पारण के दिन काँसे के बर्तन में न खाना चाहिए, मांस, मद्य, मधु न खाना चाहिए, मिथ्याभाषण, व्यायाम, स्त्रीप्रसंग आदि भी न करना चाहिए । ये सब बातें वैष्णवों के लिये विशेष रूप से निषिद्ध हैं । - तृप्त करने की क्रिया या भाव
- मेघ , बादल
- समाप्ति , खातमा , पूरा करने की क्रिया या भाव
- अध्ययन , पठन , पढ़ना (को॰)
- किसी ग्रंथ का पूर्ण विषय (को॰)
-
किसी को पार ले जाने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. पारण के बाद उसने नाविक को कुछ पैसे दिए । -
धार्मिक उपवास के दूसरे दिन का पहला भोजन तथा तत्विषयक कृत्य
उदाहरण
. दादाजी एकादशी व्रत का पारण तुलसीदल से करते हैं । -
पार करने, जाने या होने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. वे नदी पारण के लिए नाव ढूँढ रहे हैं । - किसी को पार ले जाने की क्रिया या भाव
- पार करने, जाने या होने की क्रिया या भाव
- पार करने या जाने की क्रिया या भाव
- व्रत या उपवास के बाद का पहला भोजन
- तृप्ति; संतोष
- उत्तीर्ण होना; परीक्षा या जाँच में खरा उतरना
- बादल
- अध्ययन; पढ़ना
- आगे बढ़ना
- पूरा करना
- किसी को पार ले जाने की क्रिया या भाव
- पार करने, जाने या होने की क्रिया या भाव
विशेषण
- पार करनेवाली
- उद्धारक, रक्षक
पारण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारण के अंगिका अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह भोजन जो किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन प्रथम बार किया जाय
अकर्मक क्रिया
- सकना, कर सकना
सकर्मक क्रिया
- डालना, गिराना, मिलाना, बनाना, भूमि पर लंबा डालना, पछाड़ना
पारण के अवधी अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्रत के बाद का भोजन
पारण के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी व्रत या उपवास के बाद पहला भोजन जो उपवास का ही अंग माना जाता है, इफ्तार; तृप्ति, सन्तोष, पढ़ना, अध्ययन, पूरा करना;
पारण के बघेली अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
- उपवास के बाद प्रथम अन्न ग्रहण
पारण के ब्रज अर्थ
पारन
पुल्लिंग
-
पारण, व्रत के बाद भोजन करने की क्रिया; तृप्ति , संतोष ; पूरा करना ; पालन करना
उदाहरण
. मोसों कही वाके पारन ही की । - अध्ययन करन
पारण के भोजपुरी अर्थ
पारन
संज्ञा, पुल्लिंग
-
व्रत के बाद किया जानेवाला भोजन;
उदाहरण
. जिउतिया के पारन कइलू किना
Noun, Masculine
- food taken after a fasting.
पारण के मगही अर्थ
पारन
संज्ञा
- व्रत आदि की समाप्ति पर विधिपूर्वक किया जानेवाला पहला भोजन, व्रत उपवास की समाप्ति
पारण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा