paarchaa meaning in hindi

पारचा

  • स्रोत - फ़ारसी

पारचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (विशेषतः कपड़े, काग़ज़ आदि का) टुकड़ा, खंड, धज्जी
  • कपड़ा, पट, वस्त्र
  • एक प्रकार का रेशमी कपड़ा
  • पहनावा, पोशाक
  • कुएँ के मुँह के किनारे पर भीतर की ओर कुछ बढ़ाकर रखी हुई पटिया या लकड़ी जिसके उस पार से डोरी लटकाकर पानी खींचा जाता है

    विशेष
    . यह इसलिए रखी जाती है जिसमें नीचे या ऊपर आते समय पानी का बर्तन कुएँ की दीवार से दूर रहे, उससे बार-बार टकराया न करे। इस पर पानी खींचते समय कभी-कभी पैर भी रख देते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा