paarii meaning in bundeli
पारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारी, खेल में दाँव, जुए का वह भाग जो बैल के कन्धे पर रखा जाता है, गुड़ की अर्द्ध गोलाकार भेली,' जमा हुआ गुड़
पारी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी बात का अवसर जो कुछ अंतर देकर क्रम से प्राप्त हो, बारी, ओसरी, देखिए : 'बारी'
- गुड़ आदि का जमाया हुआ बड़ा ढोका
-
कोई कार्य करने या खेल खेलने का वह अवसर जो सब खिलाड़ियों को बारी-बारी से मिलता है
उदाहरण
. अब राम की पारी है । - आगे-पीछे के क्रम से आनेवाला अवसर या मौका
- कल कारख़ाने आदि में काम करने का वह या उतना निर्धारित समय जिसमें एक कर्मचारी या कर्मचारी दल आकर कार्य करता है
- क्रिकेट के खेल में प्रत्येक दल को बल्लेबाज़ी करने के लिए प्राप्त होने वाला अवसर; पाली
- ओर, दिशा
- नदी, समुद्र आदि का किनारा
- जल-पात्र
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुरवा, चुक्कड़, प्याला
- जलसमूह
- हाथी के पैर की रस्सी
- पुष्प रज, पराग
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जहाज के मस्तूल के नीचे का भाग (लशकरी)
पारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपारी के अवधी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बारी
पारी के कन्नौजी अर्थ
पारि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नदी, समुद्र आदि का किनारा. 2. ओर, दिशा. 3. बाँध या मेंड़
- वारी, ओसरी
पारी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- भैंस की बच्ची (पाली, बारी)
पारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बारी , ओसरी
- गुड़ को भेली
- हाथी के पैर बांधने का रस्सा
- जलराशि ; पराग
पारी के मगही अर्थ
संज्ञा
- बारी, भांज; सांढ़ या भैंसा का लांघा; समतल उपजाऊ जमीन की क्यारी
पारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भाँज, काँति, क्रमानुसारी अवसर
- पर्याय-क्रमिक कर्तव्य-काल
- बेढ़, ढाठ, पाट
Noun
- term, turn, chance.
- shift.
- fence, railing.
पारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा