paarijaat meaning in maithili
पारिजात के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौराणिक वृक्ष जो अपनी छाया में आए हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण करता है
Noun, Masculine
- a mythical tree fulfilling all desires
पारिजात के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the coral tree Erythrina Indica
- the name of one of the five trees said to exist in paradise
पारिजात के हिंदी अर्थ
पारजात
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(पुराण) समुद्र मंथन के समय निकला हुआ एक देववृक्ष जो स्वर्गलोक में इंद्र के नंदनकानन में है
विशेष
. इसके फूल जिस प्रकार की गंध कोई चाहे, दे सकते हैं। इसकी भिन्न-भिन्न शाखाओं में अनेक प्रकार के रत्न लगते हैं। इसी प्रकार इस वृक्ष के अनेक गुण पुराणों में कहे गए हैं। श्रीकृष्ण अपनी पत्नी सत्यभामा की प्रसन्नता के लिए इंद्र से युद्ध कर स्वर्ग से इसे ले आए थे और फिर उसका पूरा भोग करके वापस स्वर्ग में रख आए थे। - मँझोले कद का एक वृक्ष जिसमें छोटे सुगंधित फूल लगते हैं, परजाता, हरसिंगार
-
कोविदार, कचनार
विशेष
. एक प्रसिद्ध पेड़ जिसमें फलियाँ तथा फूल लगते हैं। -
पारिभद्र, फरहद
विशेष
. एक प्रकार का वृक्ष जो बंगाल में समुद्र के किनारे बहुत होता है वहाँ के लोग इसे पालितेमंदार कहते हैं। - ऐरावत के कुल का एक हाथी
- सितोद पर्वत
- एक मुनि का नाम
पारिजात के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारिजात के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाँच देववृक्षों में से एक
- हरसिंगार
- कचनार
- फरहद का फूल या वृक्ष
पारिजात के ब्रज अर्थ
पारजात
संज्ञा, पुल्लिंग
- हरसिंगार
- सुगंध
- कचनार
पारिजात के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा