पारना

पारना के अर्थ :

पारना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु को स्वरूप देकर ज़मीन पर डालना, गिराना, डालना

    उदाहरण
    . पारि पायन सुरन के सुर सहित अस्तुति कीन ।

  • खड़ा या उठा न रहने देना , जमीन पर लंबा डालना, लेटाना
  • लोटाना

    उदाहरण
    . धन्य भाग तिहि रानि कौशिला छोट सूप महँ पारै । . पारिगो न जाने कौन सेज पै कन्हैया को ।

  • कुश्ती या लड़ाई में गिराना , पछाड़ना

    उदाहरण
    . सोइ भुज जिन रण विक्रम पारै ।

  • स्थापित या प्रस्थापित करना
  • किसी वस्तु को दूसरी वस्तु में रखने, ठहराने या मिलाने के लिये उसमें गिराना या रखना
  • रखना

    उदाहरण
    . मन न धरति मेरो कह्यो तू आपनी सयान । अहे परनि परि प्रेम की परहथ पार न प्रान ।

  • किसी के अंतर्गत करना , किसी वस्तु या विषय के भीतर लेना , शामिल करना

    उदाहरण
    . जे दिन गए तुमहिं विनु देखे । ते विरंचि जनि पारहि लेखे । तुलसी (शब्द॰) । ८

  • शरीर पर धारण करना , पहनना

    उदाहरण
    . श्याम रंग धरि पुनि बाँसुरी सुधारि कर, पीत पट पारि बानी मधुर सुनावैंगी ।

  • बुरी बात घटित करना , अव्यवस्था आदि उपस्थित करना , उत्पात मचाना

    उदाहरण
    . औरै भाँति भएब ये चौसर चंदन चंद । पति बिनु अति पारत बिपति, मारत मारू चंद ।

  • साँचे आदि में डालकर या किसी वस्तु पर जमाकर कोई वस्तु तैयटार करना , जैसे, ईंटे या खपड़े पारना, काजल पारना
  • पवारना (फेंकना)
  • सजाना , बनाना , सँवारना

    उदाहरण
    . माँग भरी मोतिन सों पटियाँ नीकै पारी । नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ३८६ ।

  • देखिए : 'पालना'

    उदाहरण
    . नेमनि संग फिरै भटक्यो पल मूँदि सरूप निहारत क्यौं नहिं । स्याम सुजान कृपा घनआनँद प्रान पपीहनि पारत क्यों नहीं ।


संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • सकना, समर्थ होना

    उदाहरण
    . प्रभु सन्मुख कछु कहइ न पारइ । पुनि पुनि चरन सरोज निहारइ ।

पारना के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'पारणा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा