पार्षद

पार्षद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पार्षद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a councillor, senator
  • courtier
  • an attendant

पार्षद के हिंदी अर्थ

पारषद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी परिषद या सभा का सदस्य; सभासद
  • पास रहनेवाला सेवक, परिषद
  • देवभक्त; किसी देवता का अनुचर
  • सुसाहब, मंत्री

    उदाहरण
    . अमात्यों और पार्षद वर्गों में भी भाषा के सुकवि वर्तमान थे ।

  • विख्यात पुरुष
  • सेवक
  • निर्वाचित सदस्य

    उदाहरण
    . इस इलाके का पूर्व पार्षद इस बार चुनाव हार गया ।

  • वह जो वेतन आदि लेकर सेवा करता हो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सभा, परिषद्

पार्षद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पार्षद के ब्रज अर्थ

पारषद

पुल्लिंग

  • सभासद ; परिचारक , सेवक ; गण

पार्षद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिषदक सदस्य

Noun

  • member of council.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा