paarshvagaayan meaning in hindi

पार्श्वगायन

  • स्रोत - संस्कृत

पार्श्वगायन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह गायन जो नेपथ्य से किसी पात्र या पात्री के गाने के बदले में होता है, पर्दे के पीछे से गाना, अभिनय या नाटक में ओट से गाना

    विशेष
    . पार्श्वगायन का उपयोग सिनेमा में अधिक होता है। जो अभिनेता या अभिनेत्रियाँ अभिनय के साथ गा नहीं पाते उनके गीतों के अन्य गायक गायिका से गावाया जाता है। ये गायक पर्दे पर सामने नहीं आते इनके गीत ध्वनि अंकित करने वाली मशीन(टेप रिकॉर्डर) पर अंकित कर लिए जाते हैं जिन्हें अभिनय के समय यथास्थान बजाकर सम्मिलित कर लिया जाता है। इस प्रकार के गायक या गायिका को पार्श्वगायक या पार्श्वगायिका कहते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा