paas meaning in maithili
पास के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कोदारि/कुड़हरिमे बेंट लगएबाक खाँच
- फँसरी, फन्दा
- निकट, समीप
- कात, बगल
Noun
- socket of axe etc.
- nouse, snare, loop.
- near.
- side.
पास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a pass
पास के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- आँवें के ऊपर उपले जमाने का काम
-
बगल , ओर , तरफ
उदाहरण
. अति उतुंग जलनिधि चहुँ पासा । — तुलसी (शब्द॰) । २ . बेंत पानि रक्षक चहुँ पासा । चले सकल मन परम हुलासा । — तुलसी (शब्द॰) । - सामीप्य , निकटता , समीपता , जैसे,— (क) उसके पास में भी तो किसी को रहना चाहिए , (ख) बुरे लोगों का पास ठीक नहीं , (ग) उनेक पास से हट जाओ
- अधिकार , कब्जा , रक्षा , पल्ला , (केवल 'के', 'में' और 'मे' बिभक्तियों के साथ प्रयुक्त) , जैसे,— (क) जब आदमी के पास में धन नहीं रह जाता तब उसकी कोई नहीं सुनता , (ख) दे दो, तुम्हारे पास का क्या जाता है , (ग) हम क्या अपने पास से रुपया देंगे
- देखिए : 'पाश'
- देखिए : 'पासा'
अव्यय
- बगल में । निकट । समीप । नजदीक , दूर नहीं , जैसे,— (क) उसके पास जाकर बैठो , (ख) यहाँ से उसका घर पास ���ी पड़ता है , यो॰—आसपास= (१) अगल बगल , इधर उधर , समीप , जैसे,— घर के आस पास कोई पेड़ नहीं है , (२) लगभग , करीब , जैसे,— ठीक देना नहीं मालूम, (१०) के आसपास होगा
- अधिकार में , कब्जे में , रक्षा में , पल्ले , जैसे,— तुम्हारे पास कितने रुपए हैं
-
निकट जाकर , संबोधन करके , किसी के प्रति , किसी से
उदाहरण
. माँगत हैं प्रभु पास यह बार बार कर जोरी । — सूर (शब्द॰) । . सोई बात भई, बहु बाज्यों नहिं सोच परयो, पूछै प्रभु पास याकी न्यूनता बताइए । — प्रियादास (शब्द॰) ।
विशेषण
- पार किया हुआ , तै किया हुआ , निकट गया हुआ , जैसे,— ट्रेन स्टेशन पास कर गई
- किसी अवस्था, श्रेणी, कक्षा आदि के आगे निकला हुआ , उन्नति क्रम में कोई निर्दिष्ट स्थिति पार किया हुआ , किसी दरजे के आगे गया हुआ जैसे,— आठवाँ दरजा तुमने कब पास किया ?
- जाँच या परीक्षा में ठीक उतरा हुआ , उत्तीर्ण , सफलीभूत , इम्तहान में कामयाब , फैल का उलटा , जैसे,— (क) वह इस सान इम्तहान में पास हो गया , (ख) उन्होने सब लड़कों को पास कर दिया , क्रि॰ प्र॰— करना , —होना
- स्वीकृत , मंजूर , जैसे,— (क) सभा ने प्रस्ताव पास कर दिया , (ख) कलक्टर ने बिल पास कर दीया
- जारी , चलता , प्रचलित
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- भेड़ों के बाल कतरने की कैंची का दस्ता
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पहर का समय , पहर
- निरीक्षण , निगरानी , हिफाजत , रक्षा
- लिहाज , शील संकोच [को॰]
पास के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपास के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपास से संबंधित मुहावरे
पास के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ओर, नजदीक, समीप में अधिकार में
पास के अवधी अर्थ
अंग्रेज़ी ; अव्यय
- अधिकार में, निकट, हाथ में; (२) सफल
पास के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्तीर्ण, सफलता
पास के कुमाउँनी अर्थ
- समीप, नजदीक, दूर का उल्टा, पार्श्ववर्ती, पास-पड़ोस, निकट- वर्ती घर या लोग
पास के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनुमति-पत्र, पारपत्र ; बस का
- पार, तय, उत्तीर्ण, सफल, पारित, स्वीकृति
क्रिया-विशेषण
- निकट, नजदीक, समीप
Noun, Masculine
- pass, success, acceptance, nearness, neighbourhood; to pass on.
- permit, ticket, pass, bus-pass.
Adverb
- near,nearby, towards.
पास के बुंदेली अर्थ
अव्यय
- समीप, निकट उदा. पास जाबो समागम करना, पास बैठबो- साथ करना, पास बैठबेबारौ- साथी, सहवासी
पास के ब्रज अर्थ
पाह
पुल्लिंग
- चौपड़ के खेल में दाँव निकालने का साधन विशेष
-
देखिए : 'पाश'
उदाहरण
. भय रूप दुरजन पास है।
अव्यय
- समीप ; अधिकार में
विशेषण
- जो रुकावट पार कर चुका हो; उत्तीर्ण
पास के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- रस्सी, जाल, यमपाश; (अं) उत्तीर्ण होने का भाव; ताश में रंग की बोली न बोलना; स्वीकृति; कहीं यात्रा या सिनेमा आदि का परमिट (पार्श्व) बगल, निकटता, समीपता
पास के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्तीर्ण, समीप, निकट, सफल।
अन्य भारतीय भाषाओं में पास के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कोल - ਕੋਲ
पास - ਪਾਸ
गुजराती अर्थ :
पासे - પાસે
नजीक - નજીક
पडखे - પડખે
बाजुमां - બાજુમાં
ताबामां - તાબામાં
पास - પાસ
पसार - પસાર
उर्दू अर्थ :
क़रीब - قریب
पास - پاس
क़ब्ज़े में - قبضے میں
कामयाब - کامیاب
कोंकणी अर्थ :
लागीं
हातांत
पास
पास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा