पासी

पासी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पासी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति विशेष
  • पासी जाति का व्यक्ति
  • रस्सी से बुनी हुई जाली जिसमें भूसा, घास आदि बाँधते हैं

पासी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a low caste amongst the Hindus

पासी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाल या फंदा डालकर चिड़ियाों को पकड़ने वाला, बहेलिया
  • एक जाति जो मथुरा से पूरब की ओर पाई जाती है

    विशेष
    . इस जाति के लोग सुअर पालते तथा कहीं-कहीं ताड़ पर से ताड़ी निकालने का काम करते हैं। ऐसा माना जाता है कि प्राचीन काल में इनके पूर्वज प्राणदंड पाए हुए अपराधियों के गले में फाँसी का फंदा लगाते थे इसी से यह नाम पड़ा।

  • संविधान में उल्लिखित एक अनुसूचित जाति
  • एक जाति जो ताड़ के पेड़ों से ताड़ी उतारने का काम करती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फंदा, फाँस, पाश, फाँसी
  • घास बाँधने की जाली
  • घोड़े के पैर बाँधने की रस्सी, पिछाड़ी

पासी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शूद्रों की एक उपजाति

पासी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाति विशेष

पासी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति

पासी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहेलिया
  • फंदा, बंधन

पासी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक जाति जिसका मुख्य व्यवसाय ताड़ी उतारना और बेचना है
  • देखिए : 'आबपासी'

पासी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक जाति जिसका मुख्य व्यवसाय ताड़ी उतारना और बेचना है

Noun, Feminine

  • a caste dealing in palm juice

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा