paaTaa meaning in bhojpuri
पाटा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लिंग के पास का
उदाहरण
. पाटा में घाव भइल रहे। -
वह लंबी लकड़ी जिससे जोते हुए खेत के ढेले तोड़े जाते हैं;
उदाहरण
. पाटा से खेत बरोबर होई।
Noun, Masculine
- groin, pubic area.
- a long pice of wood to break clods.
पाटा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पीढा
- दो दीवारों के बीच बाँस, बल्ली, पटिया आदि देकर बनाया हुआ आधारस्थान जिसपर चीजें रखी जाती हैं , दासा
- वह हाथ डेढ़ हाथ ऊँची दीवार जो रसोईंघर में चौके के सामने और बगल में इसलिये बनाई जाती है कि बाहर बैठकर खानेवालों को पकानेवाली स्त्री से सामना न हो
-
दे॰ 'पाट'
उदाहरण
. ओही छाज छात औ पाटा । सब राजै मुइँ धरा लिलाटा । - दे॰ 'पट्ट'
पाटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपाटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाटा से संबंधित मुहावरे
पाटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीढ़ा.2. आड़ के लिए चौके के पास उठायी जाने वाली दीवार
पाटा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुते हुए खेत को समतल करने के लिए प्रयुक्त लकड़ी का भारी पटरा
Noun, Masculine
- a heavy plank of wood which is used to level the newly ploughed soil of the field, a leveller.
पाटा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हल हरिस को कसने हेतु कील
पाटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत से ढेले तोड़ने के लिए लकड़ी का बना एक उपकरण
पाटा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- खेत को चौरस करने की शहतीर; पटवे, चौकी; पच्चड़, पाट; धरातल का सीधापन मापने का राजमिस्त्री का एक औजार
पाटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पलस्तर/लेबाकें समतल करबाक डण्टा
Noun
- mason's rule for levelling.
पाटा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गाड़ी के पहियों के ऊपर चढ़ाये जाने वाले लोहे के पार्ट।
पाटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा