पातक

पातक के अर्थ :

पातक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाप, दोष, ' पातक म्यार स्वरम'-दोष मेरे सिर

पातक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sin
  • misdeed

पातक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कर्म जिसके करने से नरक जाना पड़े , कर्ता को नीचे ढकेलनेवाला कर्म , पाप , किल्विष , कल्मष , अध , गुनाह , बदकारी , निषिद्ध या नीच क्रम

    उदाहरण
    . जे पातक उपपातक अहहीं । करम वचन मन भव कबि कहहीं ।


संस्कृत ; विशेषण

  • नीचे गिरानेवाला, पतित होने वाला

पातक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पातक के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाप

पातक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाप, दोष |

Noun, Masculine

  • sin, guilt.

पातक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • गिराने वाला, पतनशील

पुल्लिंग

  • पाप ; नीच कर्म

पातक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पाप, गुनाह, नरक ले जाने वाले काम

पातक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाप

Noun

  • sin, crime.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा