पाटल

पाटल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाटल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गुलाबी रंग ; पाढर का पेड़

पाटल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typical ochre-coloured flower and its tree

पाटल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाड़र या पाडर का पेड़ जिसके पत्ते बेल के समान होते हैं

    विशेष
    . लाल और सफेद फुलों के भेद से यह दो प्रकार का होता है । वैद्यक में इसे उष्ण, कषाय, स्वादिष्ट तथा अरुचि, सूजन, रुधिरविका, श्वास और तृष्णा आदिको दुर करनेवाला माना है ।

    उदाहरण
    . भौर रहे भननाय पुहप पाटल के महकत ।

  • पाटल का फुल (को॰)
  • गुलाबी रंग , सफेदी लिए लाल रंग (को॰)
  • एक प्रकार का धान (को॰)
  • केशर (को॰)
  • गुलाब का फूल
  • लाल लोध्र (को॰)

विशेषण

  • ललाई लिए श्वेत वर्ण का, गुलाबी वर्ण का

पाटल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाटल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पाटल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पाटना, खाई या खंदक को समतल बनाना; गढ़े के ऊपर ढंक कर आधार बनाना; पटिया से छत बनाना; ढेर लगा देना

पाटल के मैथिली अर्थ

पाटलि

संज्ञा

  • पाँड़रि
  • गुलाब
  • लाल रङ्ग

Noun

  • a tree.
  • rose.
  • red colour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा