पातर

पातर के अर्थ :

पातर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्तल, पनवारा

    उदाहरण
    . बिनती राय प्रवीन की सुनिए शाह सुजान। जूठी पातर भखत है बारी बायस स्वान।

  • वेश्या, रंडी, पतुरिया
  • तितली

हिंदी ; विशेषण

  • जिसका शरीर दुर्बल हो, पतला

    उदाहरण
    . अंग अंग छबि की लपट उपटति जाति अछेह। खरी पातरीऊ तऊ लगै भरी सी देह।

  • पतला, सूक्ष्म, जिसका दल मोटा न हो
  • क्षीण, बारीक
  • निम्न, हेय, क्षुद्र

पातर के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पतला; अनुदार

पातर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • पतला, बारीक, दुर्बल

पातर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वैश्या, पतिता, दुश्चरित्र स्त्री, पतुरिया

पातर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दुश्चरित्र स्त्री, पतित, वैश्या

Adjective, Feminine

  • lady of evil conduct, a prostitute.

पातर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • पतली, दुबला-पतला, तरल में पानी की अधिकता

पातर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पतला, क्षीण

पातर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भोजन करने के लिए कई पत्तें- सीकों से जोड़कर बनाया गयी पत्तल, एक बहुपाद जल-जन्तु

पातर के ब्रज अर्थ

पातौर

स्त्रीलिंग

  • पत्तल

    उदाहरण
    . चत्रुभुज प्रभु पातर लै भाजे सघन कुंज की ओर । . चत्रुभुज प्रभु पातर लै भाजे सघन कुंज की ओर । . चत्रुभुज प्रभु पातर लै भाजे सघन कुंज की ओर ।


विशेषण

  • पतला , बारीक ; दुर्बल ; क्षुद्र , नीच

पातर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बरतन, पात्र, उपसर्ग के साथ जोड़ा जाकर कई अर्थों में प्रयुक्त होता है; यथा: मोह-पातर (महापात्र); कुपातर (कुपात्र); सुपातर (सुपात्र)

पातर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सूक्ष्म, मेही
  • कृश, क्षीण, कृशकाय
  • विरल: विप घन

Adjective

  • thin; fine; dilute.
  • slim.
  • sparse.

पातर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसमें कुछ रखा जाए, आधार, बरतन, कुछ पाने या लेने योग्य व्यक्ति, दानपात्र, नाटक का पात्र, अभिनेता, नट, वि. पतली वस्तु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा