paaThak meaning in braj
पाठक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- पढ़ने वाला; पढ़ाने वाला, अध्यापक; कथा वाचक
पाठक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a reader
- a sub-caste of the Bra:hmāṉs
पाठक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जो पढ़े, पढ़नेवाला, वाचक
- जो पढ़ावे, पढ़ानेवाला, अध्यापक
- धर्मोंपदेशक
- गौड़, सारस्वत, सरयूपारीण, गुजराती आदि ब्राह्मणों का एक उपवर्ग
-
गुप्तकाल में प्रचलित एक बड़े माप का नाम जो कुल्यावाप से पँचगुना होता था
उदाहरण
. पिछले गुप्तकाल में एक बड़े माप का नाम मिलता है जिसे पाठक कहते थे ।
पाठक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपाठक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाठक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्राह्मणों की एक उपजाति. 2. पढ़ने वाला
पाठक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पढ़ने वाला, वाचक
Noun, Masculine
- a reader.
पाठक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्राह्मणों का आस्पद, पढ़ने वाला
पाठक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पढ़निहार
- एक उपनाम
Noun
- reader.
- a surmame.
अन्य भारतीय भाषाओं में पाठक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पाठी - ਪਾਠੀ
पाठक - ਪਾਠਕ
गुजराती अर्थ :
पाठक - પાઠક
वाचक - વાચક
उर्दू अर्थ :
क़ारी - قاری
कोंकणी अर्थ :
पाठक
पाठक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा