paaThii meaning in english
पाठी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- used as a suffix conveying the sense of a reader or scholar as वेदपाठी, मंत्रपाठी
पाठी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
पाठ करने वाला व्यक्ति , पाठक , पढ़ने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. ना मैं पाठी ना परधाना । ना ठाकुर चाकर तेहि जाना । - वह ब्राह्मण जो अपना अध्ययन समाप्त कर चुका हो
- औषधि के रूप में काम आने वाला एक पेड़, चीता , चित्रक वृक्ष
पाठी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बकरी का मादा बच्चा
पाठी के कुमाउँनी अर्थ
पाठि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तख्ती, छोटे बच्चों को अक्षर-बोध कराने वाली तख्ती
पाठी के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
चित्रक वृक्ष ; एक प्रकार का हरिण , चित्र मृग
उदाहरण
. पीलखाने पाठी हैं करंजखाने कीस हैं ।
पाठी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बकरी का मादा बच्चा;
उदाहरण
. पाठी मरगइल।
Noun, Feminine
- female goat kid.
पाठी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बकरी का मादा बच्चा
- पढ़ने वाला, पाठ करनेवाला, पाठक
पाठी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बकरीक मादा बच्चा
Noun
- female young of goat.
पाठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा