paathnaa meaning in hindi

पाथना

पाथना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पाथना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ठोंक पीठकर सुडौल करना, गढ़ना, बनाना

    उदाहरण
    . लाड़ली के बरनै को नितंबन हानि रही रसना कवि जेत के । कै नृप संभु जू मेरु की भूमि में रेत के कूर भए नदी सेत के । कै धौं तमूरन के तबला रँगि औंधि धरे करि रंभा के लेत के । कंचन कीच के पाथे मनोहर कै भरना द्वै मनोज के खेत के ।

  • किसी गीली वस्तु से साँचे के द्वारा या बिना साँचे के हाथों से पीट या दबाकर बड़ी बड़ी टिकिया या पटरी बनाना, जैसे, उपले पाथना, ईंट पाथना
  • किसी को पीटना, ठोंकना, मारना, जैसे,— आज इनको अच्छी तरह पाथ दिया

पाथना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • थापना पीटना, ठोकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा