पात्र

पात्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पात्र के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरतन, आधार, भाजन, नाटक या अभिनेता अथवा नायक

विशेषण

  • अनेक गुणों से सम्पन्न

पात्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • utensil
  • pot
  • vessel, container
  • character (in a play, drama, etc.)
  • a deserving person
  • hence पात्री (nf)

पात्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जिसमें कुछ रखा जा सके, आधार, बरतन, भाजन
  • वह व्यक्ति जो किसी विषय का अधिकारी हो, या जो किसी वस्तु को पाकर उसका उपभोग कर सकता हो, जैसे, दानपात्र, शिक्षापात्र आदि

    उदाहरण
    . स्वबलि देते है उसे जो पात्र ।

  • नदी के दोनों किनारों के बीच का स्थान, पाट
  • नाटक के नायक, नायिका आदि
  • वे मनुष्य जो नाटक खेलते हैं, अभिनेता, नट
  • राजमंत्री
  • वैद्यक में एक तोल जो चार सेर के बराबर होती है, आढक
  • पत्ता, पत्र
  • स्रु वा आदि यज्ञ के उपकरण,
  • जल पीने या खाने का बरतन
  • आदेश, हुक्म, आज्ञा
  • योग्यता, उपयुक्तता
  • वह व्यक्ति जिसका कहानी, उपन्यास आदि के कथानक में वर्णन हो

पात्र के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल आदि पीने का बर्तन, अभिनेता, उपन्यास में वर्णित वह व्यक्ति जिसका कथा-वस्तु में कोई स्थान हो;

विशेषण

  • योग्य, किसी दान या पदवी को प्राप्त करने के लिए योग्य व्यक्ति

पात्र के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बर्तन ; सत्पात्र ; अभिनेता ; योग्यता

    उदाहरण
    . पात्र तो बातन माहिं पिछानिये ।

पात्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बासन, बरतन
  • योग्य, पएबाक अधिकारी व्यक्ति
  • श्राद्धमे पाएर पुजबाक हेतु उपयुक्त सद्ब्राह्मण: ब्राह्मणक एक वर्ग जे श्राद्धकर्म कराए जीविका चलबैत छथि
  • नाटकक अभिनेता, नट
  • सतरञ्जमे पेआदासँ भिन्न गोटी

Noun

  • pot, receptacle.
  • worthy/deserving one.
  • one who serves funeral rite.
  • parsona dramatica, character, actor.
  • (in chess) piece other than pawn.

अन्य भारतीय भाषाओं में पात्र के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ज़र्फ़ - ظرف

बरतन - برتن

मुस्तहिक़ - مستحق

हक़दार - حقدار

किरदार - کردار

पंजाबी अर्थ :

पातर - ਪਾਤਰ

गुजराती अर्थ :

पात्र - પાત્ર

वासण - વાસણ

योग्य - યોગ્ય

लायक - લાયક

नाटकमां वेश लेनार - નાટકમાં વેશ લેનાર

नाटकनुं पात्र - નાટકનું પાત્ર

कोंकणी अर्थ :

आयदान

योग्य

पात्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा