paavadaan meaning in hindi
पावदान के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
इक्के, गाड़ी आदि जैसे ऊँचे यानों या सवारियों में पैर रखकर चढ़ने व उतरने के लिए बना हुआ स्थान, अवयव या भाग
उदाहरण
. वह इक्के में बैठने के लिए पावदान पर पैर रखा । -
पैर रखने की वस्तु या स्थान
उदाहरण
. पावदान की सुविधा होने से पैर को आराम मिलता है । -
वह छोटी चौकी या कोई रचना जो कुर्सी पर बैठे हुए आदमी के पैर टिकाने के लिए होती है
उदाहरण
. उसने कुर्सी पर बैठते ही पावदान पर अपने पैर रखे । -
सन, कपड़े, मूँज, जटा आदि अथवा प्लास्टिक के तंतु या धातु के तारों का बना हुआ वह चौकोर टुकड़ा जो प्रायः कमरों के दरवाज़े के पास पैर पोंछने के लिए रखा जाता है
उदाहरण
. पावदान भी उनके गृहु-उद्योग के उत्पादों में से एक है ।
पावदान के अवधी अर्थ
- दे० पौदान
पावदान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा