paava.n.Dhii meaning in hindi
पावँड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पादत्राण , खड़ाऊँ
-
जूता
उदाहरण
. सपनेहु में बर्राय के जो रे कहेगा राम । वाके पग के पावँड़ी मेरे तन को चाम । -
गोटा पट्टा बुननेवालों का एक औजार जिसे बुनते समय पैरों से दबाना पड़ता है और जिससे ताने का बादला नीचे ऊपर होता है
विशेष
. यह काठ का पहरा सा होता है जिसमें दो खूटियाँ लगी रहती हैं । इन दोनों खूँटियों के बीच लोहे की एक छड़ लगी रहती है जिसमें एक एक बालिश्त लंबी, नुकीले सिरे की ५—६ लकड़ियाँ लगी रहती हैं । बादला बुनने में यह प्राय़: वही काम देता है जो करघे में राछ देती है ।
पावँड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा