पावना

पावना के अर्थ :

पावना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की रकम, जो किसी से लेनी हो;

    उदाहरण
    . हम पावना वसूले जा तानी।

Noun, Masculine

  • receivables, dues, amount due to someone.

पावना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • money due to be realised (as देना-)

पावना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरे से रूपया आदि पाने का हक, लहना
  • रूपया जो दुसरे से पाना हो, रकम जो दुसरे से वसुल करनी हो, जैसे—देना पावना ठीक करके हिसाब साफ कर दो (बाजारू)

पावना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पावना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरे से रुपया आदि पाने का अधिकार, वह रुपया या द्रव्य जो दूसरे से पाना हो

पावना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेना, कर्ज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा