पाया

पाया के अर्थ :

पाया के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर (फर्नीचर तथा जानवरों के लिए प्रयुक्त) पहिये, पांव, कुर्सी के पाए, चारपाई के पाए; खम्बा

Noun, Masculine

  • leg of furniture or of cot, support of furniture; pillar.

पाया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • leg (of a furniture etc)
  • post, pillar
  • prop, support

पाया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंलग, कुरसी, चौकी, तख्त आदि में खड़े डंडे या खंभे के आकार का वह भाग जिसके सहारे उसका ढाँचा या तल ऊपर ठहरा रहता है, गोड़ा, पावा, जैसे, तख्त का पाया, पलंग के चारों पाये
  • खंभा, स्तंभ
  • पद, दरजा, रुतबा, ओहदा
  • घोड़ों के पैर में होनेवाली एक बीमारी
  • सीढ़ी, जीना

पाया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पाया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोड़ा, पावा, खंभा

पाया के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारपाई, कुर्सी, तखत आदि के पैर, पावा. 2. खंभा. 3. दर्जा, पद

पाया के भोजपुरी अर्थ

  • स्तंभ;

    उदाहरण
    . पुल में पाँच गो पाया ठाढ़ बा।

  • pillar, pole.

पाया के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छप्पर का बोझ सहने के लिए मिट्टी, ईंट, पत्थर आदि का खंभानुमा ढाँचा, खंभा, किसी वस्तु के टिकने का आधार, गोड़ा, आधार पर

पाया के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्तम्भ
  • नेपाल आ भारतक बीचक सीमा

लुप्त

  • पाएर
  • गोड़ा

Noun

  • pillar, column.
  • the border between India and Nepal.

Obsolete

  • foot
  • pedestal.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा