पायस

पायस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पायस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sweet dish made of milk and rice
  • Pinus Iongifolia

पायस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध और शर्करा के साथ पकाया हुआ चावल, खीर
  • क्षीर, दुग्ध, दूध
  • सरल-निर्यास, सरल का गोंद, सलई का गोंद जो बिरोजे की तरह का होता है

विशेषण

  • दूध या जल का, दुग्ध या जल से संबद्ध
  • दूध या जल से निर्मित

पायस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पायस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खीर, पय, (दूध) में पकाया हुआ चावल

पायस के ब्रज अर्थ

पायसु

पुल्लिंग

  • खीर ; अमृत ; तारपीन

पायस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खीर, दूध में बनी खीर

पायस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खीर

Noun

  • rice cooked with milk.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा