पछेला

पछेला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पछेला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ मे एक साथ पहने जाने वाले बहुत से चिपटे कड़ों मे से पिछला जो अगलों से बड़ा होता है, पीछे की मठिया, कलाई पर पहने का एक आभूषण

विशेषण

  • पिछला
  • पीछे का, पिछला

पछेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों के हाथ में पहनने का एक मठिया

पछेला के अवधी अर्थ

  • अनुयायी; अगुआ के पीछे चलने वाला; स्त्रियों का एक आभूषण जो कंकण के पीछे पहना जाता है

पछेला के बघेली अर्थ

अव्यय

  • उलटी गति, पीछे की ओर चलना, पीछे पॉव बढाने की शैली

पछेला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरुषों द्वारा बड़े बाल रखना जैसे स्त्रियाँ रखती हैं, उन्हीं बालों को पछेला कहा जाता है

पछेला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाई में कंगन के पीछे पहना जाने वाला गहना;

    उदाहरण
    . पछेला पहिर लिह

Noun, Masculine

  • a wrist ornament worn behind a bracelet.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा