pachhtaanaa meaning in hindi

पछताना

  • स्रोत - हिंदी

पछताना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी किए हुए अनुचित कार्य के संबंध में पीछे से दुखी होना, किसी की हुई बात पर पीछे से खिन्न होना या खेद प्रकट करना, पश्चा- त्ताप करना, पछतावा करना

    उदाहरण
    . दो टूक कलेजे के करता पछताना पथ पर आता ।

अन्य भारतीय भाषाओं में पछताना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पछताउणा - ਪਛਤਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

पस्तावुं - પસ્તાવું

उर्दू अर्थ :

पछताना - پچھتانا

कोंकणी अर्थ :

पच्छाताप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा