pachla.Dii meaning in hindi

पचलड़ी

पचलड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पचलड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माला की तरह का एक आभूषण जिसमें पाँच लड़ियाँ होती हैं, एक प्रकार की माला

    विशेष
    . यह गले में पहना जाता है और इसकी अंतिम लड़ी प्रायः नाभि तक पहुँचती है। कभी-कभी प्रत्येक लड़ी के और कभी-कभी केवल अंतिम के बीचों-बीच एक जुगनू लगा रहता है। इसके दाने सोने, मोती अथवा किसी अन्य रत्न के होते हैं।

पचलड़ी के अंगिका अर्थ

पचलड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पाँच लड़ियों की माला या हार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा