padchihn meaning in hindi

पदचिह्न

पदचिह्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पदचिह्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चिह्न जो चलने के समय पैरों से ज़मीन पर बन जाता है, पगचिह्न
  • अनुभवी व्यक्तियों द्वारा बताए हुए आदर्शों एवं विचारों के अनुसरण करने का भाव या क्रिया

    उदाहरण
    . भारत को गाँधी जी के पदचिह्नों का अनुसरण करना चाहिए।

  • कोई संकेत जिससे यह पता चलता है कि कोई चीज़ पहले कभी थी या महसूस की गई थी या किसी भी तरह से महत्वपूर्ण थी

पदचिह्न के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलते समय बनने वाले पैरों के निशान
  • किसी देव या सिद्ध-पुरुष के चरणों के चिह्न

Noun, Masculine

  • foot print.

अन्य भारतीय भाषाओं में पदचिह्न के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पैड़ - ਪੈੜ

गुजराती अर्थ :

पदचिह्न - પદચિહ્ન

पगलांनी छाप - પગલાંની છાપ

परंपरा - પરંપરા

उर्दू अर्थ :

नक़्श-ए-क़दम - نقش قدم

कोंकणी अर्थ :

पद-चिह्न

आर्दश

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा