पदारपन

पदारपन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पदारपन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पदार्पण, आगमन (उच्चअर्थो में)

पदारपन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • advent
  • arrival, stepping in
  • to arrive at a place or position

पदारपन के हिंदी अर्थ

पदार्पण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (आदरसूचक) शुभागमन, आगमन, आना

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग प्रायः प्रतिष्ठित व्यक्तियों के संबंध में ही होता है। जैसे—श्रीमान् के पदार्पण करते ही सब लोग उठ खड़े हुए।

    उदाहरण
    . आज हमारे गाँव में एक बड़े महात्माजी का पदार्पण हुआ।

  • किसी स्थान में पैर रखने या जाने की क्रिया

पदारपन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पदारपन के मैथिली अर्थ

पदार्पण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदरणीय व्यक्ति का आगमन

Noun, Masculine

  • graceful arrival of important person

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा