pa.Dchhatii meaning in hindi

पड़छती

पड़छती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पड़छत्ती

पड़छती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह छोटा छप्पर या टट्टी जिसे बरसात के आरंभ में कच्ची दीवार पर इसलिए लगा देते हैं कि बौछार से वह कट न जाए, भीत की रक्षा के लिए लगाया जाने वाला छप्पर या टट्टी
  • कमरे शादि के बीच में लकड़ी के खंभों पर या दो दीवारों के बीच में तख्ते या लट्ठे आदि ठहराकर बनाई हुई पाटन जिस पर च़ीज-असबाब रखते हैं, टाँड़

पड़छती के अंगिका अर्थ

पड़छती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी की पाटन, छज्जा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा