पद्धति

पद्धति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पद्धति के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पथ, मार्ग, रास्ता, प्रथा

पद्धति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • method, system
  • process
  • custom

पद्धति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राह, पथ, मार्ग, सड़क
  • पंक्ति, कतार
  • रीति, रस्म, रिवाज, परिपाटी, चाल
  • वह पुस्तक जिसमें किसी प्रकार की प्रथा या कार्य- प्रणाली लिखी हो, कर्म या संस्कारविधि की पोथी, जैसे, विवाह पद्धति
  • वह पुस्तक जिसमें किसी दूसरी पुस्तक का अर्थ या तात्पर्य समझाया जाय
  • ढंग, तरीका
  • कार्यप्रणाली, विधिविधान
  • उपनाम, अल्ल, जैसे, त्रिपाठो, घोष, दत्त, वसु आदि

पद्धति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पद्धति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मार्ग ; कार्य प्रणाली ; परिपाटी ; ढंग ; पंक्ति

पद्धति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रचलित मार्ग, परिपाटी, परम्परा
  • रीति, प्रणाली
  • धार्मिक अनुष्ठानक प्रक्रिया (करनी आ मन्त्र) बुझएबाक मार्गदर्शिका

Noun

  • practice, custom, convention.
  • method, system, way of doing.
  • practical manual of performing rites and rituals.

अन्य भारतीय भाषाओं में पद्धति के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पद्धती - ਪੱਧਤੀ

गुजराती अर्थ :

पद्धति - પદ્ધતિ

रीत - રીત

रस्तो - રસ્તો

वाट - વાટ

उर्दू अर्थ :

तरीक़-ए-कार - طریقہٴ کار

तरीक़ - طریق

तरीक़ा - طریقہ

कोंकणी अर्थ :

पद्धत

रीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा