pa.Dhataa meaning in hindi

पड़ता

पड़ता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पड़ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु की खरीद या तैयारी का दाम , किसी माल को खरीदने, तैयार कराने या लाने आदि में पड़ा हुआ खर्च , लागत , सर्फे की कीमत
  • दर , शरह
  • भूकर की दर , लगान की शरह
  • सामान्य दर , औसत , सरदर शरह , एक एक वस्तु या एक एक निशिचत काल का मूल्य या आमदनी जो सब वस्तुओं के मूल्य या पूरे काल में वस्तु की संख्या या कालविभाग की संख्या को भाग देने से निकले , जैसे,—कलकत्ते में आपकी आय का कया पड़ता है

पड़ता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पड़ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पड़ता से संबंधित मुहावरे

  • पड़ता खाना

    लागत और अभीष्ट लाभ मिल जाना, ख़र्च और मुनाफ़ा निकल जाना

  • पड़ता निकालना या बैठाना

    दे॰ 'पड़ता फँलाना'

  • पड़ता फैलाना

    किसी चीज़ को तैयार करने, खरीदने और मँगाने आदि में जो ख़र्च पड़ा हो उसे देखते हुए उसका भाव निश्चित करना, वस्तु की संख्या और उसके प्राप्त करने में पड़े हुए ख़र्च की रकम देखते हुए एक-एक वस्तु का मूल्य मालूम करना

  • पड़ता रहना

    औसत होना

पड़ता के ब्रज अर्थ

पड़ता

पुल्लिंग

  • परता , लागत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा