pa.Dhnaa meaning in hindi

पढ़ना

  • स्रोत - संस्कृत

पढ़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी लिखावट के अक्षरों का अभिप्राय समझना , किसी पुस्तक, लेख आदि को इस प्रकार देखना कि उसमें लिखी बात मालूम हो जाय , किसी लिपि के वर्णों के उच्चारण, रूप आदि से परिचित होना, जैसे,—इस पुस्तक को मैं तीन बार पढ़ गया , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना , —लेना
  • किसी लिखावट के शब्दों का उच्चारण करना , उच्चारण- पूर्वक पाठ करना , बाँचना , किसी लेख के अक्षरों से सूचित शब्दों को मुहँ से बोलना , जैसे,—जरा और जौर से पढ़ो कि हमको भी सुनाई दे , संयो॰ क्रि॰—जाना , —देना
  • उच्चारण करना , मध्यम या धीरे स्वर से कहना , जैसे,— तुम कौन सा मंत्र पढ़ रहे हो , संयो॰ क्रि॰—जाना , —देना
  • स्मरण रखने के लिये किसी विषय का बारबार उच्चारण करना , रटना , जैसे, पहाड़ा पढ़ना , संयो॰ क्रि॰—जाना , —डालना
  • मंत्र फूँकना , जादू करना , संयो॰ क्रि॰—देना
  • तोते, मैना आदि का मनुष्यों के सिखाए हुए शब्द उच्चारण करना , जैसे,—बूढ़ा तोता भला क्या पढ़ेगा
  • विद्या पढ़ना , शिक्षा प्राप्त करना , अध्ययन करना , जैसे,—इस लड़के का मन पढ़ने में खूब लगता है , संयो॰ क्रि॰—जाना , —लेना , यो॰—पढ़ना लिखना = शिक्षा पाना , पढ़ना पढ़ाना , पढ़ने लिखने या पढ़ने पढ़ाने का काम , पढ़ा लिखा = शिक्षित , जिसने शिक्षा प्राप्त की हो
  • नया पाठ प्राप्त करना , नया सबक लेना , जैसे,—तुमने आज पढ़ लिया या नहीं ? संयो॰ क्रि॰—लेना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मछली, विशेष— दे॰ 'पढ़िना'

पढ़ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा