पड़ोस

पड़ोस के अर्थ :

पड़ोस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी के घर के पास का घर, प्रतिवेश, घर के आस-पास के निवास

विशेषण

  • पड़ौसी, आस-पास रहने वाला

पड़ोस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी के घर के आसपास के घर , किसी के घर के समीप के घर , प्रतिवेश
  • किसी स्थान के आसपास के स्थान , किसी स्थान के समीपवर्ती स्थान , जैसे,—घर के पड़ोस में चमार बसते हैं

पड़ोस से संबंधित मुहावरे

पड़ोस के अवधी अर्थ

  • दे० परोस

पड़ोस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आस-पास का निवास स्थान ; सीमावर्ती देश या क्षेत्र |

Noun, Masculine

  • neighbourhood, vicinity; border area.

पड़ोस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सान्निध्य, प्रतिवेश, आस-पास के घर, आस-पास का स्थान

पड़ोस के ब्रज अर्थ

पड़ोस

पुल्लिंग

  • पास में रहना , प्रतिवेश

पड़ोस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • घर के आसपास के घर, टोला; किसी स्थान के समीप के घर; आसपास बसने का भाव, टोला-परोस-पास-पड़ोस

पड़ोस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पार्श्ववर्ती क्षेत्र/बस्ती

Noun

  • neighbourhood, vicinity.

पड़ोस के मालवी अर्थ

  • पड़ोस, पास-पड़ोस।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा