padmaavatii meaning in braj

पद्मावती

पद्मावती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पद्मा

पद्मावती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पटना का पुराना नाम
  • पन्ना नगर ; उज्जैन का पुराना नाम ; मनसा देवी ; एक अप्सरा ; युधिष्ठिर की एक रानी ; एक नदी , ८. चित्तौड़ की रानी

पद्मावती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पटना नगर का प्राचीन नाम
  • पन्ना नगर का प्राचीन नाम
  • उज्जयिनी का एक प्राचीन नाम
  • एक मात्रिक छंद का नाम जिसके प्रत्येक चरण में १०, ८, और १४ के विराम से ३० मात्राएँ होती है और अंत में दो गुरु होते हैं, जैसे,—यद्यपि जगकर्ता पालक हर्ता परिपूरण वेदन गाए, अति तदपि कृपा करी मानुष वपु धरि थल पूँछन हम सों आए, —केशव (शब्द॰)
  • गेंदे का वृक्ष
  • लक्ष्मी (जरकारु ऋषि की स्त्री का नाम)
  • मनसा देवी का एक नाम
  • पुराणानुसार स्वर्ग की एक अप्सरा का नाम
  • पुराणानुसार राजा शृगाल की स्त्री का नाम,
  • युधिष्ठिर की एक रानी का नाम
  • प्राचीन काल की एक नदी का नाम
  • लोक- प्रचलित कथा के अनुसार सिंहल की एक राजकुमारी जिसे चितौर के राजा रत्नसेन ब्याहे थे, चित्तौर की रानी पद्मिनी का सिंहल से कोई संबंध नहीं था, और न उसके पति का नाम रत्नसेन था, जैसा जायसी ने लिखा है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा