पद्मिनी

पद्मिनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पद्मिनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कमलक लत्ती, पुड़इनि
  • कामशास्त्रक अनुसार नारीक एक भेद जे अत्यन्त दुर्लभ आ उत्तमोत्तम कोटिक मानल जाइत अछि

Noun

  • lotus creeper
  • a kind of woman manifesting all the best qualities enunciated in Kamasutra.

पद्मिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमलिनी , छोटा कमल

    विशेष
    . 'पद्मिनी' शब्द में पतिवाची शब्द लगाने से उसका अर्थ 'सूर्य' होता है ।

  • तालाब या जलाशय जिसमें कमल हो
  • कोकशास्त्र के अनुसार स्त्रियों की चार जातियों में से सर्वोत्तम जाति , कहते है, इस जाति की स्त्री अत्यंत कोमलांगी, सुशीला, रूपवती और पतिव्रता होती है
  • मादा हाथी , हथिनी
  • चित्तौर की इतिहासप्रसिद्ध रानी
  • लक्ष्मी

    उदाहरण
    . पद्माम उपर पद्मिमनि मानहु । रूपर ऊपर दीपति जानहु ।

  • कमल का पौधा (को॰)
  • कमलों का समूह (को॰) ९
  • कमल की नाल (को॰)

पद्मिनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पद्मिनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा कमल , कमलिनी; कमल की नाल ; कमलों का तालाब; हथिनी; काम-शास्त्र में, नायिकाओं का एक प्रकार ; चित्तौड़ की प्रसिद्ध महारानी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा