पग

पग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डग, पैर

    उदाहरण
    . प्र. जबसें ऊके ई घर में पग परे तब से सब झलाझल है, पग धरबो-पैर रखना।

पग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a swing, oscillation of a swing
  • a foot
  • step
  • pace

पग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर और पाँव
  • चलने में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैर रखने की क्रिया की समाप्ति , डग , फाल
  • चलने में जिस स्थान से पैर उठाया जाय और जिस स्थान पर रखा जाय दोनों के बीच की दूरी , डग , फाल

पग से संबंधित मुहावरे

  • पग पड़ना

    पैरों पर सिर रखकर प्रणाम करना, पाँव लगना या छूना

  • पग फूँक कर धरना

    सावधान होकर और सोच समझकर क़दम रखना

  • पग रोपना

    कोई प्रतिज्ञा करके किसी जगह दृढ़तापूर्वक पैर जमाना

पग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पॉव, डग, फाल

पग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पाँव, कदम

पग के ब्रज अर्थ

पगु

पुल्लिंग

  • पैर ; फाल ; डग

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • लिप्त या सराबोर होना ; मग्न होना ; परिपक्व होना

पग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पाँव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा