पगार

पगार के अर्थ :

पगार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मजदूरी, वेतन

पगार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • wages, salary

पगार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गढ़, प्रासाद या बाग बगीचे के रक्षार्थ बनी हुई चहारदीवारी, रखवाली के लिये बनी हुई दीवार, ओट की दीवार, घेरा

    उदाहरण
    . नाँधती पगारन नगारन की घमकै । . बीथिका बजार प्रति अटनि अगार प्रति पँवरि पगार प्रति बानर बिलोकिए ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैरों से कुचली हुई मिट्टी, कीचड़ वा गारा
  • मार्ग, रास्ता

    उदाहरण
    . छडक पगारा नोर छित, घुरै नगारा धोर ।

  • ऐसी वस्तु जिसे पैरों से कुचल सकें
  • वह नाला या नदी जिसे पैदल पार किया जा सके
  • वह पानी वा नदी जिसे पैदल चलकर पार कर सकें, पायाब

    उदाहरण
    . गिरि ते ऊँचे रसिक मन बूड़े जहाँ हजार । वहै सदा पसु नरन कों प्रेम पयोधि पगार ।

  • पैरों से कुचलकर तैयार किया हुआ गारा
  • कीचड़
  • किसी स्थान, नदी आदि में उतना पानी जिसे पैदल ही पार किया जा सके

    उदाहरण
    . श्याम पगार को पार करने में भी डर रहा था ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वह धन जो किसी को कोई काम करते रहने के बदले में निश्चित अवधि पर दिया जाता है, वेतन, तनख्वाह

पगार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मजदूरी, गिलावा, पैर में लगी हुई मिट्टी

पगार के कुमाउँनी अर्थ

  • पत्थरों की कच्ची दीवाल; मजदूरी, मसूरी, पारिश्रमिक सीधा करना

पगार के गढ़वाली अर्थ

  • दे० खत्वाड़

  • खेत को सीढ़ीनुमा रखने के लिए निर्मित दीवार, पुश्ता |

  • retaining wall to hold the terraced fields, the wall between two terraced fields.

पगार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मजदूरी, ईख के छीप का हिस्सा,

पगार के ब्रज अर्थ

पगोर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैरों से बनाया हुआ वह गड्ढा, जिसमें चूना, गारा आदि साना जाये

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चहारदीवारी , परकोटा

    उदाहरण
    . घुरसुरपुर लौं पगार घालि गसे हैं ।


पुल्लिंग

  • दे० 'पग'

स्त्रीलिंग

  • वेतन

क्रिया-विशेषण

  • प्रकार

पगार के मगही अर्थ

पगारी

हिंदी ; संज्ञा

  • ईख की चारा योग्य हरी पत्ती, अंगेरी; ऊँची मेड़ या आल, आर-पगार, आरी का अनु, मजदूरी, वेतन

पगार के मैथिली अर्थ

पगारी

संज्ञा, लुप्त

  • छहरदेबाली

Noun, Obsolete

  • rampart, boundary wall.

पगार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेतन, तनख्वाह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा