paga.Dhii meaning in bagheli
पगड़ी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सिर पर कपड़े की बॅधी मुरेठी
उदाहरण
. पुलिंग 'पगड़ा।
पगड़ी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह लंबा कपड़ा जो सिर लपेटकर बाँधा जाता है , पाग , चीरा , साफा , उष्णीष , क्रि॰ प्र॰—बँधना , —बाँधना
पगड़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपगड़ी से संबंधित मुहावरे
पगड़ी के अंगिका अर्थ
पगड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुरेठा, इज्जत, सिर पर लपेटकर बांधने का कपड़ा
पगड़ी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पगड़ी
पगड़ी के कन्नौजी अर्थ
पगड़ी
- सिर पर लपेटी जाने वाली कपड़े की लम्बी पट्टी, पाग. 2. दुकान आदि किराये पर देने के पूर्व भावी किरायेदार से अग्रिम ली जाने वाली रकम
पगड़ी के कुमाउँनी अर्थ
- पगड़ी, सिर पर लपेटने वालो कपड़े की लम्बी पट्टी, पाग, मूल्य
पगड़ी के गढ़वाली अर्थ
- साफा, पाग; अवैध रूप से पेशगी दिया जाने वाला धन
- a turban; gratification in cash.
पगड़ी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- साफा, पाग
पगड़ी के ब्रज अर्थ
पगड़ी, पगरिया, पगरी
स्त्रीलिंग
-
पाग, छोटा साफा
उदाहरण
. प्यार पगी पगरी पिय की ।
पगड़ी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- लपेटकर सिर पर बाँधने का लंबा कपड़ा, सीट कर बँधा मुरेठा, पाग, साफा; अन्न के बटवारे या मालगुजारी में किसान को जमींदार द्वारा दी जानेवाली छूट; मकान, दुकान, जमीन अथवा अन्य ऊँचे मूल्य वाली वस्तु पर लिया जानेवाला नजराना या दलाली; क्रय-विक्रय में लिखित राशि के
पगड़ी के मैथिली अर्थ
- दे. मुरेठा
पगड़ी के मालवी अर्थ
पगड़ी
- पगड़ी, फेंटा, पाग, दुकान, मकान भाड़े से लेने के लिये खानगी से अग्रिम दी जाने वाली एकमुश्त रकम।
पगड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा