पेज

पेज के अर्थ :

पेज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a page

पेज के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुस्तक का पृष्ठ, वरक, सफहा, पन्ना
  • सेवक, अनुचर, विशेषकर बाल अनुचर जो किसी पद मर्मादावाले या ऐश्वर्यशाली व्यक्ति की सेबा में रहता है, जैसे,—दिल्ली दरबार के अवसर पर दो देशी नरेशों के पुत्रों को महाराज जार्ज के पेज' बनने का संमानी प्रदान किया गया था जो महाराज का जामा पीछे से उठाए हुए चलते थे
  • वह बालक या युवा व्यक्ति जो किसी व्यवस्थापिका परिषद् के अधिवेशन में सदस्यों और अधिकारियों की सेवा में रहता है
  • कम्प्यूटर साइंस में मेमोरी व्यवस्थापन की न्यूनतम इकाई

    उदाहरण
    . पेज की अदला-बदली करने से आभासी मेमोरी भौतिक मेमोरी की तुलना में काफ़ी बढ़ जाती है ।

  • पुस्तक के पन्ने के एक ओर का तल या भाग
  • वर्ल्ड वाइड वेब से जुड़े दस्तावेज जो इंटरनेट से जुड़े उन सभी व्यक्तियों द्वारा देखा जा सकता है जिनके पास वेब ब्राउज़र है

पेज से संबंधित मुहावरे

  • पेज पड़ जाना

    प्रतिद्वंद्विता हो जाना , चखाचखी हो जाना , लागडाट हो जाना

पेज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टेक, प्रण. 2. होड़

पेज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पृष्ठ, पुस्तक के पन्ने के एक ओर का भाग, पन्ना |

Noun, Masculine

  • page.

पेज के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्याज

पेज के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रबड़ी, बसौंधी

पेज के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • टेक, हठ, काम करने का तरीका

पेज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पोधीक पन्नाक एक पीठ

Noun

  • page.

पेज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पृष्ठ, चावल का माँड जिसे आदिवासी जन बधारकर पीते है, परही।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा