pagnaa meaning in hindi

पगना

  • स्रोत - संस्कृत

पगना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • शरबत या शीरे में इस प्रकार पकना कि शीरा चारो ओर लिपटः और घुस जाय, रस के साथ परिपक्व होकर मिलना, जैसे, पेठे का चीनी में पगना
  • किसी लसलसे पदार्थ के साथ इस प्रकार मिलना कि वह उसमें भर जाय, सनना, रस आदि के साथ ओतप्रोत होना
  • बहुत अधिक अनुरक्त होना, किसी के प्रेम में डूबना, मग्न होना

    उदाहरण
    . कहैं पद्माकर पगी यों पतिप्रेम ही में, पदमिनी तोसी, तिया तोही पेखियत है ।पद्माकर (शब्द॰) । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा