पगरी

पगरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - पगड़ी

पगरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर पर लपेटी जाने वाली कपड़े की लम्बी पट्टी, पाग. 2. दुकान आदि किराये पर देने के पूर्व भावी किरायेदार से अग्रिम ली जाने वाली रकम

पगरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'पगड़ी'

    उदाहरण
    . प्यार पगी पगरी पिय की घर भीतर आपने सीस सँवारी ।

पगरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' 'पगड़ी'

पगरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माथे पर की बांधी हुई पगड़ी

पगरी के ब्रज अर्थ

  • पाग, छोटा साफा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा